Friday, 19 October 2012

शादी से इंकार करने पर प्रेमिका ने मारी गोली


लाहौर। शादी से इंकार करने पर एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को गोली मार दी। यह घटना पाकिस्तान के लाहौर शहर की है। पाकिस्तान के पूर्वी शहर में एक 20 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद उस पर गोली चला दी जिससे तीन व्यक्ति घायल हो गए। 

पुलिस ने बताया कि लाहौर के सांदा इलाके में एक फैक्ट्री में काम करने वाली आसिया का अपने ही एक साथी कामगार 22 वर्षीय मोहम्मद फैजल से प्रेम संबंध था। एक पुलिस अधिकारी ने आसिया के हवाले से बताया कि उनके बीच प्रेम संबंध करीब दो साल से था लेकिन इसके बाद फैजल ने उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। फैजल ने आसिया से निकाह करने का वादा किया था लेकिन बाद में मुकर गया। जब कुछ दिन पहले फैसल ने आसिया को बताया कि वह किसी ओर लडकी से शादी करने जा रहा है तो वह परेशान हो गई। 

गुरूवार को आसिया ने कहीं से किसी तरह एक बंदूक तथा कुछ गोलियां जुटाई और फैक्ट्री के बाहर फैजल तथा उसके दोस्त मोहम्मद शकीर पर गोली चला दी। गोलीबारी में दोनों के साथ ही एक राहगीर भी घायल हो गया। आसिया ने भागने का प्रयास किया लेकिन राहगीरों ने उसे पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल फैजल तथा शकीर को अस्पताल ले जाया गया है जहां डॉक्टरों ने फैजल की हालत गंभीर बताई गई है।
Source: Khaskhabar

No comments:

Post a Comment