Wednesday, 17 October 2012

मनोरोगी शर्लिन को इलाज की जरूरत है


cheap sherlyn chopra needs psychiatric treatment अश्लील शर्लिन चोपड़ा एक मानसिक बीमारी से ग्रस्त है इसलिए उन्हें एक मनोचकित्सक की जरूरत है यह कहना है उन मनोचिकित्सकों का जिन्होंने यह बात अंग्रेजी न्यूज चैनल पर एक बहस के दौरान कही। मनोचिकित्सकों का कहना है कि जिस तरह से बलात्कारियों का दिमाग एक अपभ्रंश का शिकार होता है उसी तरह से शर्लिन का दिमाग भी उत्तेजनाओं की बीमारी से ग्रस्त है वरना कोई एक नार्मल आदमी इस तरह की हरकत नहीं कर सकता है।

शर्म महिलाओं का गहना होता है, उसी गहने को शर्लिन ने उखाड़ फेंका है। सारी खूबियों के बावजूद शर्लिन को शायद आशातीत सफलता नहीं मिली है, इसलिए वो लोकप्रिय होने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही हैं। अपनी उत्तेजित फोटो ट्विटर पर डालना, अपनी सेक्स लाइफ के बारे में खुलेआम लिखना यह कोई नार्मल लड़की नहीं कर सकती है इसलिए तो हम कह रहे हैं कि उसे मनोचिकित्सक की जरूरत है।
गौरतलब है कि शर्लिन ने रविवार को अपनी न्यूड तस्वीरें ट्विटर पर डाली हैं। जिसके बाद से शर्लिन को लेकर लगातार बहस हो रही है। कुछ ने कहा कि यह उनकी पब्लिसिटी का हिस्सा है तो कुछ का कहना है कि शर्लिन और धंधा करने वाली में कोई अंतर नहीं है।
cheap sherlyn chopra needs psychiatric treatment Source: oneindia

No comments:

Post a Comment