गोपाल गिरी। जिले में माफियाओ और अपराधियो का बोलबाला कायम है रंगदारी के लिए ये सतिर अपराधी किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार हो जाते है। आज देर शाम शहर के नवजीवन नर्शिंग होम में रंगदारी न मिलने पर दो बदमाशो ने ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी जिससे अस्पताल में भारती दो मरीज घायल हो गए है। फिरौती न मिलने पर वर्ष 2006 में शातिर अपराधी सुमित सिंह टांडा ने बम फेंक कर नवजीवन अस्पताल के मालिक व डाक्टर को दहसत जादा कर दिया था। इस शातिर अपराधी को जेल तो भेज दिया था लेकिन एक बार फीर जेल से बहार आने पर इस अपराधी ने तांडव मचा दिया है/ चलाई गई गोलिओ से डाक्टरों में दहसत का माहोल पैदा हो गया है घटना को अंजाम दे कर शातिर अपराधी फरार हो गया है पोलिस ने पकड़ने के लिए धड पकड़ तेज कर दी है।
लखीमपुर खीरी शहर के नवजीवन नर्शिंग होम में देर शाम शातिर अपराधी सुमित टांडा ने अपने एक अन्य साथी के साथ रंगदारी वसूलने की नियत से डाक्टर आर के गुप्ता से पैसो की मांग की। लेकिन उसे इंकार किय जाने पर उसने नर्सिग होम में ताबड़तोड़ फैयरिंग कर दी अचानक गोली चलने की आवाज से अस्पताल में भगदड़ मच गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुची तो लोगोने रहत की सांस ली।
No comments:
Post a Comment