Tuesday, 2 October 2012

भारत ने कश्मीर के बारे में जरदारी के बयान को खारिज किया


Randhir Batsh

भारत ने मंगलवार कोसंयुक्त राष्ट्र महासभा मेंकश्मीर का मुद्दा उठानेके लिए पाकिस्तान केराष्ट्रपति आसिफ अली जरदारीकी आलोचना करते हुएफिर चेताया कि जम्मू-कश्मीरभारत का अभिन्न हिस्साहै।
विदेश मंत्री एसएम कृष्णाने संयुक्त राष्ट्र महासभाके वार्षिक अधिवेशन कोसंबोधित करते हुए कहाकि इस मंच परबेवजह जम्मू-कश्मीरका मुद्दा उठाया गयाहै। जम्मू-कश्मीरको लेकर हमारी नीतिहमेशा से एक हीरही है और पूरीदुनिया यह जानती है।जम्मू-कश्मीर के लोगोंने भारत की स्थापितलोकतांत्रिक प्रक्रिया केसाथ अपनी तकदीर खुदचुनी है और इसपर बने रहने काफैसला बार-बार दोहरायाहै कि उनका भविष्यभारत के साथ हीजुड़ा है।

No comments:

Post a Comment