गोपाल गिरी। जर्जर कभी भी मौत की दीवार में तब्दील हो जाने वाली गाँव सर्रय्या की एक दीवार जो एक गली को से सड़क से जोडती है अचानक भरभरा कर गिर जाती है जिससे होकर गुजरने वाली तीन लडकिया दीवार की जद में आ गयी जिससे एक की दबकर मौके पर ही मौत हो गयी है। सड़क के कमजोर और खतरनाक ढंग से खड़ी दीवार जिसको हटाने के लिए गाँव के लोगो ने कई बार आगाह किया था लेकिन दीवार नहीं हटाई गई थी आज सुबह जब इसी गली से होकर तीन लडकिया गुजर रही थी तभी बारह फुट की लम्बी दीवार जमी दोज हो गई।
जिसके नीचे आकर एक लडकी की दर्दनाक मौत हो गईऔर दो घायल हो गई। घटना के बाद गाँव में कोहराम मच गया जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुच गई है शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया गया है।
थाना खीरी इलाके के गाँव सरय्या में सुबह करीब नौ बजे जिस वक्त लोग घरो से निकलकर काम पर जाने की तय्यारी कर रहे थे ठीक इसी वक्त गाँव में मातमी कोहराम मच गया गाँव के ही एक शख्स की दीवार काफी जर्जर और कभी भी गिर जाने की स्थिति में खड़ी थी अचानक जमीदोज हो गई जिसके नीचे से गुजर रही जमील की सोलह साल की लडकी परवीन बानो जिसके साथ गाँव की दो लडकिया जा रही थी इनलोगों के ऊपर ईंट की दीवार ढह गयी। कोहराम के बीच ग्रामीड़ो ने आनंफानान ईंट हटाकर दो लडकियों को तो ज़िंदा बाहर निकाल लिया गया। लेकिन परवीन बानो को नहीं बचाया जा सका जिसकी मौके पर ही मौत हो गई/

No comments:
Post a Comment