Sunday, 21 October 2012

आस्था या अन्धविश्वास : चढ़ा दी जीभ की बलि


गोपाल गिरी

गोपाल गिरी-  गाँव के धार्मिक स्थल पर खडे  नीम के  पेड़ से दूध निकलने के चमत्कार को देखकर चल रहा भक्तो का मेला जिसमे दूर दूर से भारी संख्या में स्राधालू पहुच रहे है इसी बीच इश्वर में अटूट सरधा भक्ती रखने वाला  गाँव का ही युवक वहा पहुच गया कुछ देर पूजा करने के बाद युवक ने धार दार औजार से अपनी जीभ पेड़ की जड़ में स्तापित माँ दुर्गा की प्रतिमा के सामने चदा दी / चल रहा नवरात्री का पर्व और देवी के प्रति आस्था का सैलाब जिसमे भक्त पूजा अर्चना और धार्मिक विधि विधानो से माता दुर्गा के प्रति समर्पित भाव से अटूट श्रद्धा दिखा रहे है / नवरातो में भक्तो द्वारा देवी माता को लौंग नारियल ,फूल .सुपारी चढाई जा रही है लेकिन लखीमपुर में अनोखे भक्त ने नीम के पेड़ की जड़ में स्थापित देवी माता को अपनी जीभ चदा दी / फूलबेहड़  के सर्वा गाँव में दूध निकालने वाले अनोखे नीम के पेड़ की पूजा के लिए  आया एक देवी भक्त जिसने पहले तो पूजा की और बाद में उसने अपनी जीभ धार दार हथियार से काटकर देवी के चरणों में चदा दी/ अचानक हुई इस अनोखी घटना से  भक्तो में सनसनी फ़ैल गई खून से लथपथ भक्त संदीप के इस कारनामे पर भारी संखया में स्राधालुओ का तांता लग गया और लोग जय माता दी के नारे लगाने लगे घंटो चला भक्तो का मेला जिसमे इलाज के लिए आई पुलिस को भी भक्तो की भीड़ ने खदेड़ दिया आखिर कार पुलिस को भाग कर अपनी सुरक्षा खुद करनी पडी /
थाना फूलबेहड़ इलाके के सर्वा गाँव में दुर्गा माता की भक्ति का एक अनोखा मामला आया है जिसमे एक भक्त ने नीम के पेड़ से स्थापित देवी की प्रतिमा पर अपनी जीभ की बलि चदा दी / राम कुमार यादव का लड़का संदीप यादव जिसकी माँ दुर्गा में अटूट श्रद्धा  भक्ती थी चल रही  नवरात्री  ब्रत में संदीप महज लौंग खाकर बरत रह रहा था आज गाँव में खडे नीम के पेड़ से दूध निकालने की सुचना पर भक्तो का सैलाब उमड़ पडी तो इसी सैलाब में संदीप यादव भी वहा पहुच गया इसे देवी माँ का चमत्कार मानकर संदीप ने बिना देर लगाए अपनी जीभ पल भर में काटकर पेड़ की जड़ में राखी देवी की प्रतिमा पर चदा दी / भक की इस बलि से उत्साहित सैकड़ो लोगो ने चडावा शुरू कर दिया है महिलाए और पुरुष पुरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना कर रहे है।

No comments:

Post a Comment