चर्चा में रहने या प्रसिद्धी पाने के लिए मॉडल्स क्या-क्या नहीं करती। ऎसा ही नजारा लंदन में चल रहे फैशन वीक में देखने को मिला।
फैशन वीक में एक मॉडल ने रैंप पर न्यूड कैटवॉक की। लंदन फैशन वीक में पूर्व मिस वेल्स सोफिया काहिल ने न्यूड कैटवॉक करके हलचल मचा दी है।
गौरतलब है कि सोफिया इस समय 8 माह की गर्भवती हैं। रैंप पर कैटवॉक करते समय उन्होंने स्टाइलिश हैट की एक सीरीज पेश की।
सोफिया के अलावा चार अन्य मॉडल्स ने भी न्यूड होकर कैटवॉक किया। ऎसा पहली बार हुआ है जब किसी प्रेगनेंट मॉडल ने रैंप पर न्यूड कैटवॉक की है। सोफिया ने कैटवॉक करते हुए नीलें रंग की तीन हैट को प्रदर्शित किया।
Source: khaskhabar

No comments:
Post a Comment