सूत्रों के अनुसार अमिर अपनी छवि पूरी तरह से बदलना चाहते हैं और केवल सामाजिक कारणों से जुड़ना चाहते हैं। वे केवल सामाजिक मुद्दों का ही समर्थन करना चाहते हैं। फिलहाल वे केवल एक ही विज्ञापन के लिए काम कर रहें हैं और वो है "इंक्रडेबल इंडिया"। सूत्रों के अनुसार अगस्त में उनके पास कई विज्ञापनों की डील थी लेकिन अब उन्होंने सभी विज्ञापनों को करने से मना कर दिया है।
अमिर ने खुद इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने सभी विज्ञापनों की डील कैंसल कर दी है। वहीं आमिर ने अपने टीवी शो के दूसरे सीजन की भी शुरूआत कर दी है।
हज के लिए रवाना हुए
शुक्रवार रात ही आमिर अपनी मां जीनत के साथ साउदी अरब को अपनी वार्षिक हज यात्रा के लिए रवाना हुए हैं। सूत्रों के अनुसार आमिर ने अपनी मां को वादा किया था कि वे इस वर्ष वे उन्हें हज यात्रा पर जरूर ले जाएंगे। 22 अक्टूबर को वे मीना से रवाना होंगे, 26 अक्टूबर को वे मक्का के तवाफ ए जिआरत पहुंचेंगे। 29 अक्टूबर को मदीना के लिए रवाना होंगे और 2 नवंबर को अपने घर लौटेंगे।
No comments:
Post a Comment