Saturday, 20 October 2012

आमिर ने ठुकराए 150 करोड़ के एड


मुंबई। जहां कई बॉलीवुड हस्तियां के लिए अपने ही ब्रैंड के विज्ञापन पैसा कमाने का जरिया है वहीं बॉलीवुड के मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट इन सबसे काफी अलग हैं। इसी के चलते उन्होंने 150 करोड़ के विज्ञापनों को ठुकरा दिया। अपने टीवी डेब्यू शो "सत्यमेव जयते" के दौरान वे बिल्कुल नहीं चाहते थे कि ब्रेक के दौरान उन्हीं के एड दिखाए जाए, जिसकी वजह से आमिर ने लगभग 150 करोड़ के विज्ञापनों को इनकार कर दिया। 


सूत्रों के अनुसार अमिर अपनी छवि पूरी तरह से बदलना चाहते हैं और केवल सामाजिक कारणों से जुड़ना चाहते हैं। वे केवल सामाजिक मुद्दों का ही समर्थन करना चाहते हैं। फिलहाल वे केवल एक ही विज्ञापन के लिए काम कर रहें हैं और वो है "इंक्रडेबल इंडिया"। सूत्रों के अनुसार अगस्त में उनके पास कई विज्ञापनों की डील थी लेकिन अब उन्होंने सभी विज्ञापनों को करने से मना कर दिया है। 

अमिर ने खुद इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि उन्होंने सभी विज्ञापनों की डील कैंसल कर दी है। वहीं आमिर ने अपने टीवी शो के दूसरे सीजन की भी शुरूआत कर दी है। 


हज के लिए रवाना हुए

शुक्रवार रात ही आमिर अपनी मां जीनत के साथ साउदी अरब को अपनी वार्षिक हज यात्रा के लिए रवाना हुए हैं। सूत्रों के अनुसार आमिर ने अपनी मां को वादा किया था कि वे इस वर्ष वे उन्हें हज यात्रा पर जरूर ले जाएंगे। 22 अक्टूबर को वे मीना से रवाना होंगे, 26 अक्टूबर को वे मक्का के तवाफ ए जिआरत पहुंचेंगे। 29 अक्टूबर को मदीना के लिए रवाना होंगे और 2 नवंबर को अपने घर लौटेंगे।

No comments:

Post a Comment