Friday, 21 September 2012

बेशर्मी पर उतरी वीना मालिक

लेस्बियन विडियो में वीना के सेक्सी बिट्स
मुबंई। पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक सुर्खियों में बने रहने लिए कुछ न कुछ हथकड़े अपनाती रहती हैं। अब खबर है कि वीना मलिक सिंगर बन गई है और उन्होने अपना एक एलबम लांच किया है। इस एलबम का नाम "ड्रामा क्विन" हैं। इस
में काफी सेक्सी बिट्स का प्रयोग किया गया है, और होमोसेक्सुऎलिटी के रिलेशन को भी दिखाया गया हैं।

एलबम में वीना ने अपने फिमेल पार्टनर को किस भी किया हैं। अपने एलबम के बारे बताते हुए वीना ने कहा इस गाने में लेस्बियन के रिलेशन को बहुत ही अच्छी तरह दिखाया गया हैं। यह एलबम खास तौर पर मेरे लेस्बियन और होमोसेक्सुअल फैंस के लिए है क्योंकि मैं व्यक्तिगत तौर पर उनका समर्थन करती हूं।
Source: patrika

No comments:

Post a Comment