Monday, 24 September 2012

एक हीरोइन की ज़िंदगी...


VIANY MARY


HEROINE
एक हीरोइन की ज़िंदगी क्या है. . .महज़ कुछ फिल्में, ग्लैमरस लगना, फिल्मों में आइटम नंबर करना, अवॉर्ड शो में डांस करना. . .शो रूम या मॉल में जाकर उद्घाटन का रीबन काटना, फिल्म पाने के लिए एक दूसरे के ख़िलाफ़ साजिशें करना. . और फिल्म में बने रहने के लिए डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और हीरो के सामने बिछ जाना. . .।
जो कुछ आपने आज तक सुना, देखा. . .अख़बारों में पढ़ा, गॉसिप बनते देखा. .
.वो इस फिल्म का हिस्सा है. . और हीरोइन का हिस्सा है – ज़ी न्यूज़. . .। एक हीरोइन की कहानी परदे पर दिखेगी कैसे ? उसकी ज़िंदगी होती कैसी है ? ये दिखाने का बीड़ा मधुर भंडारकर और करीना कपूर ने उठाया, तो इंडस्ट्री की इस हक़ीक़त को दिखाने और बताने में कोई चूक ना हो. . .इसलिए हीरोइन के हर मोड़ पर ज़ी न्यूज़ ने अपनी मौजूदगी बनाए रखी।
अपने सुपरस्टार ब्वॉयफ्रेंड से हाथापाई करके. .. पुलिस स्टेशन तक पहुंची हीरोइन हो, या फिल्म की पब्लिसिटी में अपने पर्सनल सवाल पूछे जाने भड़कती हीरोइन. . .सिनेमा के अंदरख़ाने में चलती हक़ीक़त को जैसे ज़ी न्यूज़, आप तक पहुचाता है. . .वैसे ही सिनेमा के परदे पर भी अपनी दस्तक देता रहा।
स्टार्स को लेकर मीडिया की दीवानगी अब तक आपने देखी है, स्टार्स कैसे अपनी पब्लिसिटी का बहाना मीडिया को बनाते हैं. . .एक दूसरे के ख़िलाफ़ कैसे ख़बरें फैलाते हैं. . .सिर्फ़ उसे ही नहीं, परदे के पीछे की ख़बर को फिल्म में भी ज़ी न्यूज़ ने कुरेदा।
फिल्म में गुजरे ज़माने की सुपरस्टार हीरोइन शगुफ्ता रीज़वी की मौत के लम्हे पर सेक्स स्कैंडल की ख़बरों से घिरी हीरोइन को लेकर मीडिया की दीवानगी की तस्वीर. . .और उस लम्हे में हीरोइन को अपनी गलती का अहसास. . .ज़ी न्यूज़ की नज़र से ही फिल्म के अंदर और बाहर दुनिया ने देखा. . .

No comments:

Post a Comment