मुरादाबाद : सिविल लाइंस के डिप्टीगंज में शहर के चर्चित तीन बच्चों की सनसनीखेज हत्या के मामले में उनकी मां ही कातिल निकली। पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसके मुताबिक इस कलयुगी मां ने प्रेमी से यह बात छिपा रखी थी कि उसके तीन बच्चे भी हैं, मगर प्रेमी को इसकी भनक लग गई। लिहाजा बच्चों को अपनी राह का रोड़ा मानकर उसने उन्हें रास्ते से हमेशा के लिए हटा दिया। अब पुलिस इस तिहरे हत्याकांड का खुलासा जल्द करने जा रही है।
डिप्टी
गंज के ठेड़ा मुहल्ले में लगभग चार वर्षो से अपने मायके में रहने वाली मधु के तीन बच्चे 18 सितंबर की सुबह बेड पर मृत पाए गए। परिजनों ने कहा था कि ऊपरी फेर के कारण तीनों बच्चों की जान गई। ठोस सुबूत व गवाह न मिलने तथा वादी की ओर से कोई शिकायत न करने के कारण पुलिस की जांच भी इस तिहरे हत्याकांड के मामले में पहले काफी धीमी रही, लेकिन जैसे-जैसे ही पुलिस को सुराग मिलते गए मामला साफ होता गया।गुरुवार रात तथा शुक्रवार दिन में मधु तथा उसकी मां कांता देवी, भाई पवन कुमार व भाभी समेत एक दर्जन रिश्तेदारों व आसपास के लोगों से पुलिस ने गहन पूछताछ की। वीडियोग्राफी के दौरान हुई पूछताछ में कई दफा मधु ने अपने बयान बदले। मधु अपने ही बयानों में फंसती चली गई। अब पुलिस ने उससे कबूल करा लिया है कि बच्चों की कातिल वही है। पुलिस के मुताबिक मंडी चौक के प्रतीक के प्यार में पागल हो चुकी मधु ने ही दूध में जहर अपने ही हाथों से तीनों बच्चों को मिलाकर उन्हें मौत की नींद सुला दिया।
सोमवार को वह प्रेमी प्रतीक के साथ बाइक से सम्भल गई थी। रात में लगभग दस बजे वह घर लौटी थी। इसके बाद ही बच्चों को ठिकाने लगाने का मौका खोजने लगी। रात में घर के लोग अपने कमरे में चले गए तो लगभग साढ़े बारह बजे उसने बच्चों को जहर मिला दूध पिलाया।
मधु ने पुलिस को बताया कि पति से अनबन के बाद वह टूट गई थी। वह चार वर्ष पहले ही बच्चों समेत आत्महत्या करने जा रही थी, मगर किसी तरह संभल गई। मायके में वह काफी परेशान थी, इसी बीच उसकी मुलाकात प्रतीक से हो गई। दोनों करीब आए और शादी को भी राजी हो गए थे मगर इसी बीच प्रतीक को जब पता चला कि मधु पहले से शादीशुदा है और उसको तीन बच्चे हैं तो उसने शादी से इन्कार कर दिया। इसके बाद मधु ने प्रतीक से कहा कि वह अकेले ही उसके साथ रहेगी। मधु ने बच्चों को हटाने की साजिश रच डाली।
पुलिस को बताया कि बच्चों को जहर देने के बाद वह रात भर जागती रही। सुबह उसने सोने का नाटक किया था। वह बच्चों को रास्ते हटाकर नई जिंदगी जीना चाहती थी मगर अब तो वह पकड़ ली गई।
Source: Jagran
No comments:
Post a Comment