Thursday, 27 September 2012

सेक्स के लिए ही महिलाओं से दोस्ती करते हैं ज्यादातर पुरुष!


मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि रिश्‍ते और सेक्‍स के मामलों में महिलाओं और पुरुषों की सोच अलग होती है। महिला जिससे प्‍यार करती है उसी से शारीरिक संबंध बनाती हैं, लेकिन पुरुषों की सोच इससे बिल्‍कुल अलग होती है। वे आकस्मिक सेक्‍स में विश्‍वास करते हैं।
 

हाल ही में हुए एक शोध के नतीजों ने मनोवैज्ञानिकों के इस विश्लेषण पर मुहर लगा दी है। उन्‍होंने लड़कियों को चेतावनी दी है कि अगर कोई पुरुष आपकी तरफ आ‍कर्षित होता है तो इसे प्‍यार समझने की भूल न करें क्‍योंकि शोध में यह बात सामने आई है कि ज्‍यादातर पुरुष सेक्‍स के लिए ही महिलाओं से दोस्‍ती करते हैं। वे रिश्‍तों के चक्‍कर में पड़ना नहीं चाहते हैं। वे एडवेंचर के लिए सेक्‍स करते हैं।

जबकि महिलाओं की सोच पुरुषों से बिल्‍कुल अलग होती है। वे किसी से दोस्‍ती करने के बाद उससे डेटिंग करना चाहती हैं। जब पुरुष साथी उनके पैमाने पर खरा उतरता है तब वह सेक्‍स के बारे में सोचती हैं । ज्‍यादातर पुरुष पहली मिलन में ही महिलाओं से संबंध बनाना चाहते हैं।

शोधकर्ता कैरोलिन ब्रेडशॉ ने कॉलेज के 71 लड़कियां और 71 लड़कों पर अध्ययन किया। शोध में 41 प्रतिशत लड़कियों ने स्‍वीकार किया कि सेक्‍स करने से पहले रिश्‍ता उनके लिए मायने रखता है। वहीं सिर्फ 20 प्रतिशत लड़कों ने डेटिंग को महत्‍व दिया। ज्‍यादातर लड़कों का कहना था कि वे आकस्किम सेक्‍स में विश्‍वास करते हैं। वे रिश्‍तों की चक्‍कर में नहीं पड़ना चाहते हैं।

इसका मतलब यह हुआ कि महिलाएं सेक्‍स से पहले रिश्‍ते बनाने में यकीन करती हैं, लेकिन पुरुष की फितरत इन मामलों में अलग है।
Source: Dainik Bhaskar

No comments:

Post a Comment