रिलायंस का यह फैसला
चार सर्विस जोन में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। बाकी अन्य जोन में भी तीस दिनों के भीतर ही यह बढ़ोतरी लागू हो जाएगी। कंपनी के इस फैसले से इसके शेयर दो महीने के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंए गए हैं। रिलायंस कम्युनिकेशन ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि कंपनी ने बेस कॉल प्राइस 1.2 पैसे से बढ़ाकर 1.5 प्रति सेकेंड कर दिया है। कंपनी ने बढ़ती कीमतों और कम होते कम्पीटिशन का हवाला देते हुए कॉल दरें बढ़ाने का फैसला किया है।रिलायंस के इस कदम के बाद अन्य मोबाइल कंपनियों द्वारा कॉल दरें बढ़ाए जाने की अटकलों के बीच मुख्य प्रतिद्वंद्वी एयरटेल के शेयरों में 3.5 फीसदी और आइडिया के शेयरों में 1.7 फीसदी का उछाल आया है। आइडिया ने पहले ही छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अपनी दरों में 15 से 20 फीसदी तक इजाफा कर ग्राहकों की जेब हल्की करने का काम शुरू कर दिया है। जानकारों का कहना है कि इस बढ़ोत्तरी से मोबाइल जगत पर भारी असर पड़ सकता है। रिलायंस के इस ऐलान का असर सबसे पहले नए ग्राहकों पर पड़ेगा। जो ग्राहक पहले से ही किसी स्पेशल टैरिफ लिए हुए हैं, उनके प्लान खत्म होने के बाद उन पर नई दरें लागू हो जाएंगी।
Source: Dainik Bhaskar
No comments:
Post a Comment