Monday, 24 September 2012

जिंदल ने दिए थे पांच कोल ब्लॉक के लिए आवेदन


 RANDHIR BATSH

कोयला ब्लॉक आवंटन घोटाले में एक और नया खुलासा हुआ है। सीबीआई सूत्रों ने कहा है कि जेएसपीएल के मालिक नवीन जिंदल ने पांच ब्लॉक के लिए आवेदन किए थे, लेकिन उन्हें दो ब्लॉक ही आवंटित किए गए। इन दोनों ब्लॉक का आवंटन पहले ही रद्द किया जा चुका है। इस बीच, घोटाले की जांच कर रही सीबीआई ने शनिवार को दो और निजी कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए हैं। साथ ही उसने देशभर में सात जगहों पर छापे मारे।जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि ग्रेस इंडस्ट्रीज और विकास मेटल्स एंड पावर्स लिमिटेड ने कोल ब्लॉक आवंटन के लिए शुद्ध मुनाफे और संयुक्त उपक्रम के गलत आंकड़े पेश किए।

No comments:

Post a Comment