Wednesday, 19 September 2012

यूनिवर्सिटी में मुस्लिमों को पचास फीसदी आरक्षण


रामपुर। मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को भले ही अल्पसंख्यक संस्था का दर्जा नहीं मिल सका, लेकिन यूनिवर्सिटी में प्रवेश के लिए मुस्लिमों को पचास फीसदी आरक्षण मिलेगा। यह एलान संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने यूनिवर्सिटी के उद्घाटन अवसर पर मंच से किया।
यूनिवर्सिटी को अल्पसंख्यक शिक्षण संस्था का दर्जा न मिलने की टीस जहां नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां के
मन में है तो सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव को भी इसका बेहद मलाल है। सपा मुखिया ने कहा कि अल्पसंख्यक का दर्जा दिलाने के लिए हमने भी बहुत कोशिश की। बिल भी पास कर राज्यपाल तक भेज दिया। उन्हें भी बहुत समझाया कि अड़ियलपन मत दिखाइये। हस्ताक्षर कर दीजिये। तब उन्होंने कहा कि बड़े साहब के पास भेजेंगे लेकिन, अब यह बिल पास हो चुका है। इसे कोई नहीं रोक सकता।
सपा मुखिया ने जौहर यूनिवर्सिटी की तुलना अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की। इस पर नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने स्पष्ट किया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पचास फीसदी आरक्षण अल्पसंख्यकों के लिए है, जबकि जौहर यूनिवर्सिटी में सिर्फ मुस्लिमों के लिए 50 फीसदी आरक्षण है। यदि 50 फीसदी कोटा पूरा नहीं होता है तो दूसरे वर्गो को सीट दी जाएगी।
गौरतलब है कि अल्पसंख्यक संस्था का दर्जा न दिए जाने को लेकर आजम खां प्रदेश के राज्यपाल को जिम्मेदार मानते रहे हैं।
उधर विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। हालांकि एलान उनके आने का भी था।
Source: Dainik Jagran

No comments:

Post a Comment