Monday, 24 September 2012

अगले साल से नहीं लगेगा रोमिंग चार्ज

 RANDHIR BATSH
मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबरी है। उन्हें अगले साल से रोमिंग चार्ज नहीं देना पड़ेगा। केन्द्रीय दूरसंचार मं
त्री कपिल सिब्बल ने सोमवार को यह बात कही। हालांकि सिब्ब्ाल ने यह नहीं बताया कि किस महीने से यह व्यवस्था लागू की जाएगी। 2013 तक एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर रोमिंग चार्ज लगता रहेगा। दूरसंचार विभाग के सचिव आर चंद्रशेखर ने यह जानकारी दी है। वित्त मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग से वन नेशन फ्री रोमिंग लागू करने के लिए रोड मैप तैयार करने को कहा है। इस साल मई में दूरसंचार मंत्री ने वन नेशन फ्री रोमिंग की घोषणा की थी। नई दूरसंचार नीति में इसका जिक्र है।

No comments:

Post a Comment