Friday, 28 September 2012

नेपाल में विमान दुर्घटना, 19 की मौत


नेपाल की राजधानी काठमांडू के पास एक विमान दुर्घटना में कम से कम 19 लोग मारे गए है.

पुलिस उप महानिरीक्षक बिनोद सिंह ने बीबीसी के साथ बातचीत में इसकी पुष्टि की है कि मारे गए लोगों में सात ब्रिटेन के और पाँच चीन के हैं. सात लोग नेपाल के हैं, जिनमें से तीन चालक दल के सदस्य हैं.
बिनोद सिंह का कहना है कि सीता एयर के इस डोर्नियर विमान ने राजधानी काठमांडू से लुकला के लिए उड़ान भरी थी और दो मिनट के भीतर ही विमान में आग लग गई.
उन्होंने बताया, ''ऐसा प्रतीत होता है कि पायलट ने विमान को नदी किनारे सुरक्षित तरीके से उतारने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश विमान में आग लग गई.''

'विमान से टकराया गिद्ध'

काठमांडो स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के महाप्रबंधक रतीश चंद्र लाल सुमन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ये विमान हादसा एक पक्षी के टकराने की वजह से हुआ.
प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान के उड़ान भरने के बाद पायलट से सम्पर्क किया था और पायलट ने कहा था कि विमान से एक गिद्ध टकराया है.
इस विमान में 16 यात्री और चालक दल के तीन सदस्य सवार थे.
लुकला पूर्वोत्तर नेपाल का एक छोटा सा शहर है. ये विमान मनोहरा नदी के किनारे दुर्घटनाग्रस्त होकर गिरा है.
ये दुर्घटना स्थानीय समय के मुताबिक सुबह साढ़े छह बजे हुई.
नेपाल में छोटे विमान अक्सर दुर्घटना का शिकार होते हैं. इससे पहले 15 मई को नेपाल के उत्तरी इलाके में एक विमान हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 15 लोग मारे गए थे.
Source: BBC Hindi

No comments:

Post a Comment